निर्भया कांड के दोषियों की फांसी पर आखिरी फैसला आज, डेथ वारंट के खिलाफ SC करेगा सुनवाई

निर्भया कांड के दोषी मुकेश सिंह ने मौत की सजा से बचने के लिए आखिरी दांव खेला है. आपको बता दें कि फांसी की सजा माफ़ी के लिए पहले ही सारी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दी हैं. ऐसे में दोषी मुकेश ने डेथ वारंट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दया याचिका दाखिल की थी. जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

निर्भया कांड के दोषियों

डेथ वारंट के खिलाफ सुनवाई आज-

आपको बता दें कि निर्भया कांड के दोषियों को फांसी से बचने का कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है. फांसी की सजा मिलने पर यदि कोर्ट से दोषी की दया याचिका ख़ारिज हो जाती है, तो उसे सुप्रीम कोर्ट जाने का अधिकार दिया जाता है. ऐसे में दोषी मुकेश ने फांसी की सजा से बचने के लिए डेथ वारंट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दया याचिका दाखिल की थी, जिस पर आज सुनवाई होनी है.

गजब की ठंड ने लोगों को घरों से पहुंचाया अस्पताल, हार्ट अटैक के इतने मरीज रोज हो रहे भर्ती

22 जनवरी को होनी है फांसी-

कोर्ट ने चारों दोषियों को आगामी 22 जनवरी को फांसी की सजा दिए जाने का एलान किया था. इसके लिए तिहाड़ जेल में सभी जरुरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयीं हैं.

आपको ज्ञात होगा कि चरों दोषियों विनय शर्मा, मुकेश कुमार, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता की मौत की सजा पर अमल के लिए उन्हें 22 जनवरी की सुबह सात बजे-मृत्यु होने तक-फांसी पर लटकाने को लेकर अदालत ने सात जनवरी को आवश्यक वारंट जारी किए थे.

LIVE TV