गडकरी का मंत्रालय बड़ी तेज़ काम कर रहा है! अब कर्नाटक में 3 एनएच परियोजनाओं की भी रख दी नींव

कर्नाटक। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कर्नाटक के हासन जिले में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, “तीनों परियोजनाओं की कुल लागत 1.845 करोड़ रुपये आएगी, जिसमें इस जिले में राष्ट्रीय राजमार्गो पर कई सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।”

गडकरी

इस परियोजना के तहत जिले में बेंगलुरू से हुलीयार (48.2 किमी), बेलुरू से बिलीकेरा (128.4 किमी), हासन से चन्नाराय पटना (20.7 किमी) तक सड़क कनेक्टिविटी में सुधार शामिल है।

‘सबके लिए घर’ योजना का लक्ष्य 2020 तक पूरा होगा : हरदीप सिंह पुरी

राज्य लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “परियोजना के तहत एनएच 234 को दो-लेन तक और एनएच-75 को दो-लेन से चार-लेन तक बढ़ाया जाएगा।”

राहुल गांधी ने मोदी हिंदुत्व की परिभाषा बतायी है, आपका जानना है बेहद जरूरी

सड़क निर्माण कार्य के साथ इस परियोजना के तहत दो बड़े पुल, नौ छोटे पुल, 91 कलवर्ट, एक रेलवे ओवरब्रिज और 17 जंक्शन बनाए जाएंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV