नेट पर सब कुछ करने वालों सावधान, एक टॉफी की कीमत में हैकर्स उडा रहे आप की निजी जानकारी

निजी जानकारीनई दिल्ली। कहते हैं ऊपर वाला सब देख रहा है। ये कहावत भले ही भगवान के लिए कही जाती हो लेकिन डिजिटल दुनिया में ये लाइन हैकर्स के लिए ज्यादा सटीक है। हैकर्स नेट पर डेटा को इधर से उधर करने की फिराक में बैठे ही रहते हैं। आज कल तो हैकर्स आप की निजी जानकारी तक उडाने में लगे हैं वह भी सिर्फ एक रुपए से भी कम की कीमत पर। अब यह खबर पढ़ते ही आपकी नींद उडना भी तय है।

निजी जानकारी खतरे में!

इकनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार हैकर्स आपका नेट पर डेटा डाटा और निजी जानकारी जैसे फोन नंबर, ईमेल आईडी, वैवाहिक स्थिति, आय और पेशा जैसी जानकारी बहुत कम कीमत में बेची जा रही है। इनकी पड़ताल में कुछ डाटा ब्रोकर लोगों की निजी जानकारियों को हैक करते हैं और इसे बेचते मिले। एक लाख लोगों के पर्सनल जानकारियों को हैकर्स 10 से 15 हजार तक की रकम में देने के लिए तैयार हो गए।

पड़ताल में एक डाटा ब्रोकर ने कहा कि वह उस समय सीमा में ऊंची आय वर्ग वाले अकेले रहने वाले लोगों, नौकरीपेशा, क्रेडिट कार्ड धारकों, कार मालिक और सेवानिवृत महिलाओं की पूरी लिस्ट निकाल सकता है, अगर थोड़ा सा समय मिले तो।

अखबार ने उन लोगों से संपर्क भी साधा जिनकी निजी जानकारी ब्रोकर्स ने उन्हें दी थी। लोगों के कार्ड की डिटेल, पता उन्होंने गुड़गांव के एक डाटा ब्रोकर से ली थी।

ब्रोकर यह तक बताने को तैयार हैं कि एक शख्स के पास कौन से कार्ड हैं जैसे क्रेडिट, डेबिट और प्रीमियम कार्ड रखता है। दिल्ली, एनसीआर के 1.7 लाख लोगों की ऐसी जानकारी 7,000 रुपए में उपलब्ध कराई जा सकती है।

LIVE TV