निजी अस्पताल में मां-बच्चे की मौत, परिजनों कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

बदायूं –बदायूं जिले में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक जच्चा बच्चा की मौत हो गई। घर वालों अस्पताल में के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है यह भी है कि अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर 40 हजार रुपये भी जमा करवा लिए थे। क्या है पूरा मामला यह खबर देखिए।

मामला दातागंज कोतवाली का है। यहां के गांव सिरसा के रहने वाले विद्याराम ने अपनी पत्नी सोमवती को को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां डाक्टर ने बड़े ऑपरेशन के नाम पर 40 हजार रुपये जमा कराए गए थे।

इसके बाद डिलीवरी कराई गई। डिलीवरी के बाद नवजात की बच्चे तत्काल मौत हो गई और प्रसूता की हालत नाजुक होने पर अस्पताल से से बाहर भगा दिया। जिसकी बरेली ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गईं। जच्चा बच्चे की मौत के बाद घर वालों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

आरएलडी ने किया धारा 144 का उल्लंघन, रोड शो में जमकर किया हुड़दंग

वहीं मामले में एसपी सिटी का कहना है कि एक प्रसूता को घर वालों ने निकाल भर्ती कराया था। जहां प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हो गई है। घरवालों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV