नासिक: कोरोना मरीज़ को नसीब नहीं हुई बेड, ऑक्‍सीजन मास्‍क लगाकर धरना देते हुई मौत

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में कोरोना मरीजों के लिए बेड के लिए मारामारी भी राज्य में देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में एक मामला सामने आया जिसमें नासिक शहर में बेड न मिलने पर एक 38 वर्षीय कोविड-19 पॉज़िटिव पेशेंट मरीज ने ऑक्‍सीजन मास्क के साथ ही नासिक महानगरपालिका के सामने धरना दे दिया। बाद में इस मरीज़ की धरना देते हुए ही मौत हो गयी। दरअसल, रात में क़रीब 12 बजे इस मरीज का ऑक्‍सीजन लेवल 40% के क़रीब चला गया था और करीब एक बजे अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अब पुलिस और कॉर्परेशन इस बात की जाँच कर रही है कि पेशेंट को धरना देने के लिए किसने उकसाया होगा।

कोरोना महामारी के चलते बेड न मिलने की दिक्कत भी राज्य में उजागर हो रही है। हाल ही में नागपुर से एक मामला सामने आया था जिसमे एक अस्‍पताल के बेड में दो पेशेंट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। वायरल हुई तस्वीर नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की थी।

अधिकारियों का कहना है कि महंगे प्राइवेट अस्पताल जाने के बजाये लोग सरकारी अस्‍पतालों की ओर रुख कर रहे हैं। इसके साथ ही गंभीर मरीजों को डॉक्टर GMCH रेफर कर रहे हैं, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ रही है।

LIVE TV