नासा ने लाल ग्रह पर पर्सीवरेंस रोवर की लैंडिंग का वीडियो किया जारी, विडियो देख वैज्ञानिक हुए हैरान

नासा ने हाल ही मे लाल ग्रह पर पर्सीवरेंस रोवर की लैंडिंग का वीडियो जारी किया है, और यह मार्स यानि मंगल ग्रह की पहली ऑडियो रिकॉर्डिंग है। पर्सीवरेंस रोवर ने गुरुवार को मंगल ग्रह पर लैंडिंग की थी। नासा के अनुसार यह आवाज उसके पर्सीवरेंस रोवर के उतरने के बाद वहां मौजूद धूल और मिट्टी पर पड़े दबाव की वजह से पैदा हुई।

विडियो देख वैज्ञानिक हुए हैरान ‘एंट्री एंड डिसेंट कैमरा टीम’ के प्रमुख डेव ग्रूल ने कहा मैं जब भी इसे देखता हूं मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।’’ ‘पर्सवियरन्स’ रोवर पुरातन सूक्ष्म जीवन के संकेतों की तलाश करेगा एवं एक दशक में धरती पर लाल ग्रह के चट्टान के प्रमाणिक नमूनों को लाने का भी प्रयास करेगा।

LIVE TV