नारदा मामला: TMC के 2 मंत्रियों समेत 3 नेताओं से पूछताछ, भड़की ममता बनर्जी ने किया CBI दफ्तर का रुख

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनने के बाद कुछ न कुछ अनहोनी होती ही जा रही है। सबसे पहले बंगाल में ममता सरकार बनते ही दंगे हुए फिर बीते दिन यानी रविवार को सीएम बनर्जी ने अपना छोटा भाई खोया इसी कड़ी में अब तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर बन आई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बंगाल में टीएमसी के सत्ता पाते ही नारदा मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई एक बार फिर से शुरु कर दी है। जिसमें सीएम बनर्जी के 2 मंत्री और 3 नेताओं से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ सीबीआई के अधिकारी फिरहाद हकीम के आवास पहुंचे जहां उनकी टीम ने पूरे घर की तालाशी भी ली।

अपने मंत्रियों और नेताओं पर कार्रवाई होते देश सीएम ममता अपने आप को रोक नहीं सकी और वह गुस्से में सीबीआई के दफ्तर पहुंच गई। जहां उन्होंने सीबीआई की इस कार्रवाई पर आपत्ती जताते हुए कहा कि अगर आपको कार्रवाई करनी ही है तो साथ में मुझे भी गिरफ्तार करना होगा। दरअसल सीबीआई नारदा स्टिंग मामले में आरोपी फिरहाद हकीम को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। इसके अलावा बंगाल सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी और विधायक मदन मित्रा के घर पर भी छापा मारा और उन्हें सीबीआई दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया। इसके अलावा पूर्व मेयर सोवन चटर्जी पर भी कार्रवाई की गई है।

LIVE TV