नाबालिग बेटी ने हिंदू धर्म अपनाने का किया ऐलान, वजह बनी उसी की मां

हिंदू धर्मलखनऊ। तीन तलाक पर भले ही केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम महिलाओं के लिए राहत लाया हो लेकिन समुदाय की असल परेशानी जस की तस बनी हुई है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तीन तलाक से पीड़ित महिला की बेटी ने हिंदू धर्म स्वीकार करने का ऐलान कर दिया है और इसके पीछे वजह उसकी मां ही है।

तीन तलाक पीड़िता की एक नाबालिग बेटी ने गुरुवार को हिंदू धर्म अपनाने का ऐलान कर दिया। दरअसल 16 वर्षीया किशोरी का कहना है कि उसकी मां और समाज के अन्य लोग उसकी शादी जबरदस्ती एक 50 साल के अधेड़ से करवाना चाहते हैं।

फिलहाल युवती घर से भागकर जय शिवसेना की शरण में चली गई है। राजनगर निवासी किशोरी के मुताबिक वह तलाक और हलाला जैसी कुप्रथा के दर्द से नहीं गुजरना चाहती। इसलिए हिंदू धर्म अपनाने जा रही है।

किशोरी का कहना है कि उसने अपनी मां को तलाक के बाद घुट-घुटकर जिते देखा है। उसने बताया कि 12 साल पहले उसके पिता ने उसकी मां को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। उसके बाद से उसकी मां ने घरों में कामकर उसे पाला। लेकिन अब उसकी मां और समाज के अन्य लोग उसकी जबरदस्ती शादी एक अधेड़ से करवाना चाहते हैं।

किशोरी का कहना है कि वह शादी नहीं करना चाहती। अभी वह पढ़ना चाहती है। इसलिए वह घर से भागकर जय शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित आर्यन के शरण में आई है।

किशोरी का कहना है कि उस पर 13 साल की उम्र से ही निकाह के लिए दबाव बनाया जा रहा है। परिवार वालों ने अधेड़ से कुछ पैसे भी लिए हैं। लेकिन अब वह हिंदू धर्म अपनाकर अपनी पढ़ाई पूरी करेगी।

गौरतलब है कि यह किशोरी पिछले पांच-छह महीने से जय शिवसेना की शरण में है, लेकिन अभी तक उसका धर्मांतरण नहीं हो पाया है।

LIVE TV