नाबालिग और शादीशुदा जोड़ों की दोबारा शादी करवाने का विवाद, जानें क्या पूरा मामला…

रिपोर्ट -सतीश कुमार

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में पिछले 14 नवम्बर को हुए “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” अंतर्गत चार नाबालिग और एक बिवाहित जोड़े की दोबारा शादी करवाने की खबर के बाद जिले में हड़कम्प मच गया जिस मामले में जिलाधिकारी ने करवाये गए समाजकल्याण अधिकारी की प्रथम दृष्टया जांच रिपोर्ट में उन्होंने चार नाबालिक जोड़े को बालिग बताया हैं।

नाबालिग और शादीशुदा

वही शादीशुदा जोड़े की दोबारा करवाये गए निकाह पर भी डीएम ने सफाई दे बताया हैं की जिस जोड़े का सामूहिक बिवाह योजना अंतर्गत निकाह करवाया गया उसकी सिर्फ पूर्व में मंगनी ही हुई थी फ़िलहाल डीएम ने इस मामले को एक अन्य अधिकारी से भी जांच करने के आदेश दिए हैं जिनकी रिपोर्ट आने के बाद अभिलेखों की जांच पड़तात होगी फिलहाल इस मामले में जिला प्रशासन ने प्रथम दृष्टया जांच रिपोर्ट में चारों को बालिग बता दिया हैं।

निकाह होने की बात की जा रही हैं उसका 6 नवम्बर को मंगनी हुई थी निकाह नही हुवा था और फिर 14 को उसका सामुहिक विवाह हुवा उसमे निकाह हुवा, बाकी जो पांच प्रकरण थे उन पांच प्रकरणों में से एक में की आधार कार्ड की प्रति लिपि उपलब्ध करवाई हैं ।

पूरनपुर के विधायक का वायरल हुआ वीडियो, योगी सरकार के लिए कह रहे थे यह बात…

समाजकल्याण ने जिसमे उसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हैं कम नही हैं और शेष जो चार बचे हैं उसमे परिवार रजिस्टर नकल की प्रतिलिपि उपलब्ध करवाई हैं उसमे भी उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हैं ये प्रथम दृष्टता आख्या समाजकल्याण ने दी हैं।

फिर भी मैंने इसमे पीडी साहब को जांच सौपी हैं अभी अभी रवाना भी हो गए शाम तक वो अपनी रिपोर्ट देंगे सभी अभिलेखों का परीक्षण करके और जो आवेदक हैं उनसे मिलकर और फिर मैं इसपर निष्कर्ष बताऊंगा वाकई में क्या सच्चाई हैं फिलहाल अभिलेखों के आधार पर ये बात प्रमाणित हो रही हैं की 18 वर्ष से अधिक आयु थी

LIVE TV