नानजिंग से यूरोप के लिए मालगाड़ी सेवा शुरू

नानजिंग नानजिंग। पूर्वी चीन के जियांग्शू प्रांत में नानजिंग से यूरोप के लिए एक मालगाड़ी बुधवार को रवाना हुई, जो 15 दिनों में मास्को पहुंचेगी। इस मालगाड़ी पर लदने वाला 60 प्रतिशत माल जियांग्शू से आता है। इसके अलावा पड़ोसी प्रांतों झेजियांग, अन्हुई और जियांग्शी प्रांतों ने भी इस मार्ग से माल परिवहन करने की इच्छा जताई है।

इस ट्रेन के द्वारा घरेलू उपकरणों, लैंप्स, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों, निर्माण सामग्री और ऑटोमोबाइल पार्ट्स का परिवहन किया जाता है।

शंघाई रेलवे ब्यूरो के मुताबिक, पहली यात्रा के बाद नानजिंग-मास्को मालगाड़ी को हर दूसरे सप्ताह में चलाया जाना है और अगले साल से इसके साप्ताहिक परिचालन की तैयारी है। ब्यूरो के अनुसार, नई सेवा से चीन-रूस व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

LIVE TV