नागरिकता संशोधन हिंसा! उपद्रवियों पर क्षतिपूर्ति के नोटिस पर जवाब तलब

REPORT- VIJAY MUNDEY

मुजफ्फरनगर=मुज़फ्फरनगर नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध में 20 दिसम्बर को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव के दौरान करोड़ो की सरकारी व गैरसरकारी समाप्ति में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया था ।

जिसके बाद जिला प्रशासन ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मदीना चौक पर हुए उपद्रव की सीसीटीवी व वीडियो फुटेज के आधार पर सम्पति की क्षतिपूर्ति के लिए 27 लोगों को नोटिस जारी किए थे । जिन लोगों को नोटिस दिया गया था आज उनका नोटिस पर जवाब का दिन रखा गया था ।27 लोगों मे से 13 लोगो ने नोटिस का जवाब देते हुए इस उपद्रव में अपनी मौजूदगी ना होना बताया है ।जिसपर एक बार फिर जाँच होगी अगर उसमें उनकी मौजूदगी मिलेगी तो कार्यवाही की जाएगी।

इस मामले पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि यह जो 20 तारीख को घटना हुई थी उसको लेकर थाना सिविल लाइनसे 27 लोगों की सूची आई थी उस में 27 लोगों को नोटिस जारी किया गया था उसमें लगभग आज 12 से 15 लोग उपस्थित हुए हैं जिन्होंने अपना जवाब दाखिल किया है ।

और उसमें से कई लोग ने फोटो में पहचानने से इंकार किया है और मौके पर ना होने का भी दावा किया है उनको दुबारा सोमवार को बुलवाया गया है और उसको सिविल लाइन से आख्या मांगी गई है जो इनके फोटोग्राफ्स है उनका पुणे मिलान कर ले और वीडियो के माध्यम से 11 तारीख को आख्या प्रस्तुत करें ।

Budget 2020: 15 दिनों में दर्जन भर बैठक, हर वर्ग के लोगों को साधने की पूरी कोशिश…

ताकि समय बाद रूप से इसका निस्तारण करा जा सके इस पर हाई कोर्ट का स्पष्ट आदेश है जिन लोगों के द्वारा क्षति कारित की गई है उनसे ही क्षति पूर्ति की जाएगी उसी क्रम में कार्यवाही की जाए नहीं है केवल यह पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट के अंतर्गत यह कमेटी बनी है इसमें कोई आपराधिक मुकदमे की सुनवाई नहीं होती है।

LIVE TV