नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी को लेकर कांग्रेस ने प्रेस वार्ताकर दी जानकारी

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ- नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी के खिलाफ आंदोलन के दमन और प्रदेश में बिगड़ते हुए हालात उत्पीड़न व कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने की प्रेस वार्ता।

शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर पुलिसिया दमन सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को गैरकानूनी तरीके से जिस तरह पुलिस उठा रही है कांग्रेस प्रवक्ता सदफ जाफर समेत तमाम राजनीतिक कार्यकर्ताओं के ऊपर मुकदमा किया है ।

शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे प्रदर्शनों पर पुलिसिया हिंसा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई सत्य और अहिंसा के रास्ते चलेगी संविधान बचाने की लड़ाई आदि मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्यपाल को एक पत्र लिखा है जिसको लेकर एक प्रेस वार्ता संबोधित किया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लाइव टुडे से बात करते हुए बताया कि संविधान बचाने के लिए जनता सड़कों पर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रही लेकिन भाजपा सरकार पुलिस के दम पर हिंसा के जरिए आंदोलनों को का दमन कर रही है हापुड़ बिजनौर रामपुर मेरठ मुजफ्फरनगर फिरोजाबाद कानपुर लखनऊ समेत अन्य जिले जहां पर हिंसा की खबरें आई हैं।

वहां पर तत्काल न्यायिक जांच होनी चाहिए पूरे सुबह में अब तक करीब 2 दर्जन लोग पुलिसिया हिंसा में मारे जा चुके हैं इन सब मामलों की न्यायिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता रहित सदफ जाफर को पुलिस ने जिस तरह बर्बर ढंग से मारा-पीटा है वह निंदनीय और अपराधिक करते हैं ।

औद्योगिक घाटी की स्थिती जस की तस , उद्योग का लाभ नहीं उठा पा रही हैं यहां की जनता…

सदैव जाफर को पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से उठाया उनकी गिरफ्तारी की सूचना पुलिस ने 24 घंटे तक छुपाती रही कांग्रेस पार्टी दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है उन्होंने कहा कि नोटबंदी के नाम पर सरकार फिर गरीबों को लाइन में लगाना चाहती है या कानून संविधान विरोधी है और किसी भी कीमत पर बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान के खिलाफ संघ कानून को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

LIVE TV