नागरिकता कानून को लेकर छलका ओवैसी का दर्द, बताया विरोध का अनोखा तरीका

AIMIM के प्रेसिडेंट असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर नागरिकता कानून के विरोध को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी का कहना है कि नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी और राजग जैसी पार्टियाँ देश को गुमराह करने का काम कर रहीं हैं. और देश इस ‘काले कानून’ को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा. उन्होंने इस कानून को असंवैधानिक बताया.

नागरिकता कानून को बताया असंवैधानिक

नागरिकता कानून को बताया असंवैधानिक-

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीते शनिवार को नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी और राजग को जमकर लताड़ा. ओवैसी ने कहा कि देश इस काले कानून को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा. क्योंकि ये असंवैधानिक है. धर्म के नाम पर केंद्र सरकार का ये भेदभाव किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा.

दिल्ली में रद्द हुआ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, अब 23 दिसंबर को है धरना देने की तैयारी

विरोध के लिए घरों पर फहराएं तिरंगा-

ओवैसी ने देश के लोगों को इस कानून का जमकर विरोध करने की अपील की है. ओवैसी ने अपने बयान में कहा कि सभी लोग नागरिकता कानून और NRC के खिलाफ विरोध जताने के लिए अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराएं. ओवैसी ने यह भी कहा कि सरकार इस कानून को लेकर देश में भेदभाव की राजनीति कर रही है. सरकार इसे लेकर देश में भ्रम की स्थिति पैदा करना बंद करे.  ओवैसी ने कहा कि सरकार चाहती है कि वो भेदभाव की राजनीति भी करे और कोई इसके खिलाफ आवाज भी न उठाये तो ऐसा नहीं हो सकता.

LIVE TV