नागरिकता कानून के विरोध में आज बंद रहेगा नोएडा, गाजियाबाद, इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जहाँ एक तरफ पूरा देश झुलस रहा है, वहीँ आज  नोएडा, गाजियाबाद में भी विपक्ष ने बंद का आवाह्न किया है. बीते दिन यूपी के लखनऊ और संभल में हुए विरोध प्रदर्शन और आगजनी की घटनाओं ने पहले ही माहौल में अशांति फैला दी है. यूपी के कई हिस्सों में फैली अशांति को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक

आज नोएडा, गाजियाबाद में भी बंद का आवाह्न-

नागरिकता कानून के विरोध में प्रदेश के कई जगहों पर असामाजिक और उपद्रवी तत्वों के द्वारा हिंसा और आगजनी की घटनाओं को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो आज  नोएडा, गाजियाबाद में बंद भी बुलाया गया है. प्रशासन ने यहाँ से आने जाने वाले सभी लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है. अगर कोई जरुर काम हो तभी घर से बाहर निकलें.

शामली में CAA के विरोध के बाद पुलिस ने 20-25 लोगों को हिरासत में लिया

SSP सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि संवेदनशीलता को देखते हुए ऑपरेटरों से जनपद गाजियाबाद में गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने को कहा गया है. यह कदम हिंसक प्रदर्शनों और कल जुम्मे की नमाज को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.पुलिस को जिस भी राष्ट्रिय राजमार्ग पर हिंसा का अंदेशा है, उसको पूरी तरह से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

LIVE TV