देश में जहाँ एक तरफ नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग जोर पकड़ रही है, वहीँ देश में कुछ ऐसे लोग इसके विरोध को हवा देने में लगे हुए हैं. भाकपा से जुड़े और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष रह चुके कन्हैया कुमार भी अब जामिया पहुँच चुके हैं. सभी का मानना है कि कन्हैया नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को हवा देने के लिए ही जामिया गए हैं.
जामिया पहुंचे कन्हैया कुमार-
बीते दिन नागरिकता कानून के विरोध की आग को हवा देने जामिया पहुंचे कन्हैया कुमार ने इस कानून को काला कानून बताया है. अब वो पूरी तरह से इसके विरोध में शामिल हो गए हैं. कन्हैया का कहना है कि जामिया के सभी प्रदर्शनकारियों को एकजुट होकर इसका विरोध जताना होगा.
कन्हैया ने छात्रों से कहा कि किसी भी जबरदस्ती के खिलाफ प्रदर्शन और आंदोलन करना प्रत्येक छात्र का अधिकार है. लेकिन इसे शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए. नहीं तो इसका कोई मतलब नहीं है.
निर्भया कांड के दोषियों के पास बचा है बेहद कम समय, दया याचिका के लिए मिला 7 दिन का समय
आपको बता दें बीते दिन करीब शाम 5 बजे कन्हैया कुमार जीएनयू पहुंचे. जहाँ पहले से ही जामिया के अलावा अन्य कई कॉलेजों के छात्र उनका इंतजार कर रहे थे. खुद कन्हैया ने खुद उनका हौसला बढाने पहुँच गए. कन्हैया ने आजादी के नारे लगवाए.
कन्हैया ने कहा, इस कानून का विरोध केवल किसी एक वर्ग या समुदाय तक सीमित नहीं है. बल्कि भारत के सभी वर्ग एवं समुदाय के लोग इस कानून के खिलाफ हैं.