निर्भया कांड के दोषियों के पास बचा है बेहद कम समय, दया याचिका के लिए मिला 7 दिन का समय

बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया केस के दोषी अक्षय सिंह की पुनर्विचार याचिका को ख़ारिज कर दिया.कोर्ट ने अभी भी सभी दोषियों के लिए फांसी की सजा बरकरार रखी है. ऐसे में सभी दोषियों को झटका तो लगा लेकिन देश अभी भी इस मामले पर न्याय का इंतजार कर रहा है. फिलहाल अब तिहाड़ जेल ने इन दोषियों को एक और उम्मीद की किरण दिखा दी है.

निर्भया कांड के दोषियों

7 दिन के अन्दर दया याचिका दाखिल करें सभी दोषी-

हाल ही में तिहाड़ जेल की तरफ से निर्भया दुष्कर्म और हत्याकांड के सभी दोषियों के लिए नया फरमान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सभी दोषियों को सात दिन के भीतर दया याचिका दाखिल करनी है. आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में चस्पा एक नोटिस में यह जानकारी साझा की गयी है.  जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि जेल प्रशासन ने निर्भया कांड के चारों दोषियों को सात दिन के भीतर दया याचिकादाखिल करने को कहा गया है.

जेल प्रशासन का कहना है कि अगर चारो दोषी 7 दिन के भीतर दया याचिका दाखिल नहीं करते हैं तो जेल प्रशासन ये समझेगा कि दोषियों को अपनी सजा को लेकर कुछ नहीं कहना है. इसके बाद जेल प्रशासन आगे की कार्यवाही के लिए अदालत से मिलेगा.

कर्नाटक में शनिवार रात तक धारा 144 लागू, नहीं खुलेंगे कोई स्कूल-कॉलेज

इससे पूर्व आज दिन में पटियाला हाउस अदालत ने 16 दिसंबर 2012 के मामले में दोषियों के खिलाफ मौत का वारंट जारी करने संबंधी मामले पर सुनवाई सात जनवरी तक स्थगित कर दी. इस केस में कुल 6 आरोपी शामिल थे, जिसमें से एक दोषी जिसने जेल में आत्महत्या कर ली थी और एक अन्य आरोपी जो नाबालिग को सुधार गृह में रखा गया था.

LIVE TV