नागरिकता कानून और एनपीआर को लेकर भ्रम की स्थिति में मुस्लिम समाज, बैंक से निकाल रहे हैं पैसा

एक तरफ जहां नागरिकता संशोधन कानून और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर राजधानी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. तो वहीं दूसरी तमिलाडू में प्रस्तावित नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के डर से मुस्लिम समुदाय अपने बचत के सभी पैसे बैंक अकाउंट से निकाल रहे हैं. बताया जा रहा है करीब 100 से ज्यादा लोगों ने कुछ दिनों में अपने बैंक की सेविंग्स से अधिकांश हिंस्सा निकाल लिया हैं.

CAA और NPR

तमिलनाडु में मुस्लिम समाज में फैला डर-

पूरा मामला तमिलनाडु के नागपट्टनम जिले का है. इसी साल जनवरी में, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया  ने तमिल अखबारों में एक नोटिफिकेशन दिया था, जिससे तमिलनाडु के थुथुकुडी जिले के कयालपट्टिनम में स्थानीय लोगों में डर घर कर गया था.

बैंकों ने की KYC कराने की अपील-

इस विज्ञापन में खाताधारकों से अपने KYC डॉक्यूमेंट जल्द से जल्द जमा करने की अपील की गई थी और जिन कागजातों को NPR की प्रक्रिया में साक्ष्य के रूप में स्वीकार किया जा रहा था, उसमें NPR का जिक्र भी किया गया था.

पीलीभीत में सामने आया छात्रवृत्ति घोटाला, बैंक के प्रबंधक समेत 6 कर्मचारी शामिल

नोटिफिकेशन के कुछ ही समय बाद गांव वालों ने जिनमें से ज्यादातर मुस्लिम थे, बैंक से अपने पैसे निकालने शुरू कर दिए थे. गांव वालों ने कहा था कि उन्हें लगता है कि यह किसी न किसी तरह से विवादास्पद नागरिकता संशोधन विधेयक से जुड़ा हुआ है.

LIVE TV