
REPORT:-Ritik Dwivedi/Pilibhit
यूपी के पीलीभीत में पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंधक समेत 6 कर्मचारी पर छात्रवृत्ति और ओबीसी के खाते में लाखों रुपए हड़पने की रिपोर्ट मुख्य शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराई है. फिलहाल यह आंकड़ा लाखों का बताया जा रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, मामला थाना बिलसंडा क्षेत्र के करेली गांव का है.
बिलसंडा ब्लाक के गांव करेली में पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा है बताया जा रहा है कि यहां के स्थानीय शाखा प्रबंधक प्रभात कुमार और उनके स्टाफ ने खाताधारकों के लाखों रुपए निकाल लिए हैं यह खाते करीबन 10 साल पुराने हैं इनमें तमाम खाते नियमित लेनदेन ना होने से बंद पड़े थे.
प्रयागराज में ट्रंप के दौरे का जमकर विरोध, पुतले को जलाने को लेकर कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक
आरोप है कि शाखा प्रबंधक और उनके स्टाफ ने प्लान बना कर किसी को खाताधारक बनाकर सैकड़ों खातो से मोटी रकम निकाल ली जो कि 50 से 60 लाख बताई जा रही है. वही मामले की जानकारी मिलते ही मुख्य शाखा प्रबंधक ललन कुमार झा ने शाखा प्रबंधक और पांच अन्य बैंक कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करके छात्रवृत्ति और बचत खाते व अन्क्लेमड खातों का पैसा निकालने के आरोप में थाना बिलसंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई है वही पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.