नागणी में बनी नाग गुफा बनी आकर्षण का केंद्र, किया जा रहा सौंदर्यीकरण !

रिपोर्ट – बलवंत

उत्तराखंड : टिहरी जिले के नागणी में बरसों पुरानी बनी नाग गुफा आजकल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है | बरसों पुरानी इस गुफा की मान्यता है कि इस गुफा में नाग देवता रहा करते थे |

20 मीटर चौड़ी इस गुफा में आजकल क्षेत्र के लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं और अब ग्रामीणों ने इस गुफा का सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया है |

 

डीएम की अनोखी पहल, 20 छात्राओं को लिया गोद, छात्राओं की पढ़ाई पर करेंगे खर्च !

 

ग्रामीणों का कहना है कि इस गुफा की अलग मान्यता है | यहां पर बरसों पूर्व नागदेवता रहा करते थे |

ग्रामीणों का कहना कि जब क्षेत्र में कोई मांगलिक कार्य किया जाता है तो नागदेवता को प्रसाद चढ़ाया जाता है |

 

LIVE TV