डीएम की अनोखी पहल, 20 छात्राओं को लिया गोद, छात्राओं की पढ़ाई पर करेंगे खर्च !

रिपोर्ट – अनुज कौशिक

जालौन : जनपद में डीएम ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है | उन्होंने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की पढ़ने वाली 20 बालिकाओं को गोद लिया और उनकी पूरी पढ़ाई का जिम्मा भी उठा लिया है |

जिससे वह अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें | इन 20 छात्राओं की पढ़ाई का पूरा खर्च बेसिक एजूकेशन फाउण्‍डेशन करेगा |

जालौन के कोंच में स्थित कस्तूकरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | जिसमें उन छात्राओं को सम्मानित किया गया | जिन्होने कक्षा 8 पास करके कक्षा 9 में अपना दाखिला लिया है |

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जालौन के डीएम डॉक्टर मन्नान अख्तर पहुंचे थे | जिन्होने  कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली 20 छात्राओं का कक्षा 9 में फ्री दाखिला कराया |

 

रात में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार !

 

यह दाखिला उन्होंने सेठ व्रन्दावन इंटर कालेज में कराया | साथ ही 20 छात्राओं का पूरा खर्चा उठाने के लिए उन सभी छात्राओं को गोद लिया | इसके अलावा उन सभी छात्राओं को कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में ही आवासीय सुविधा दी |

इसके अलावा सभी छात्राओं को ड्रेस के साथ किताबें, बैग और साईकिल भी दी हैं | जिससे उन्हें स्कूल जाने-आने में परेशानी का सामना न करना पड़े | वहीं उन्होनें विद्यालय कैम्प में वृक्ष भी लगाये और सभी से कम से कम एक वृक्ष लगाने की बात भी कही |

बाद में जिलाधिकारी डाक्टर मन्नान अख्तर ने बताया 20 छात्राओं की पढ़ाई का पूरा खर्च बेसिक एजूकेशन फाउण्डेशन करेगा | उनकी पहल है कि बेटियों को पढ़ाया जाये और उन्हे सक्षम बनाया जा सके |

 

LIVE TV