
देशभर में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है। कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन देश के हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं। ऐसे में चारों ओर कोहराम मचा हुआ है। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश का नाम भी शामिल है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यहां रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना मामले बेहद चिंताजनक हैं। इसी बीच बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और दिन सप्ताहांत लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है।

कोरोना से राज्य में बेकाबू स्थित के बीच यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है। इसी के साथ राज्य सरकार ने सभी से कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से पान करने की अपील भी की। अब प्रदेश में शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक बंदी रहेगी। आपको बता दें कि पहले जारी किए गए आदेश के मुताबिक शनिवार और रविवार राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर से संक्रिय हो चुकी है।
