नहीं थम रहा मनोहर पर्रिकर और राहुल का कोल्ड वॉर, अब राहुल ने लगाया आहत करने का आरोप…

गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर के आरोप को खारिज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिना देर किए उन्‍हें जवाबी पत्र लिखा।

उन्‍होंने अपने पत्र में बताया है कि पर्रिकर ने दबाव में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वफादारी दिखाने के लिए आपने मुझे निशाना बनाया है।

उन्‍होंने पर्रिकर को लिखे जवाबी पत्र में कहा है कि मैंने आपके साथ हुई निजी बातचीत किसी से साझा नहीं की है बल्कि रफाल मामले से जुड़ीं वही बातें की हैं जो पहले से सार्वजनिक पटल पर हैं।

राहुल और मनोहर
राहुल गांधी ने अपने पत्र में बताया है कि मनोहर पर्रिकर जी, मैं यह सुनकर आहत हूं कि आपने मुझे कोई पत्र लिखा और इसे मुझे पढ़ने का मौका मिलने से पहले ही मीडिया में लीक कर दिया।

उन्होंने कहा कि सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि मेरा आपके यहां दौरा पूरी तरह निजी था। निःसंदेह आपको यह याद होगा कि जब अमरीका में आपका उपचार चल रहा था तब भी मैंने आपकी सेहत के बारे में जानने के लिए संपर्क किया था।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बहरहाल, मैं एक जनप्रतिनिधि हूं। रफाल सौदे में एक भ्रष्ट प्रधानमंत्री की बेईमानी को लेकर उन पर हमला करने का मेरा अधिकार है।

इसके बावजूद मैंने आपसे हुई मुलाकात से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। गांधी ने कहा कि मुझे आपकी स्थिति से हमदर्दी है। मैं समझता हूं कि कल की हमारी मुलाकात के बाद आप पर कितना दबाव होगा।

आपको बता दें कि पिछले काफी अर्से से बीमार चले रहे गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर ने बुधवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने शिष्टाचार भेंट का इस्तेमाल तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए किया।

उन दोनों के बीच पांच मिनट की मुलाकात में राफेल मुद्दे का कोई जिक्र नहीं हुआ था।

29 जनवरी को बिना किसी पूर्व सूचना के आप मेरे स्वास्थ्य का हाल पूछने मेरे यहां आए थे।

ये अद्भुत फूल आपको देगा बेशुमार अलौकिक शक्तियाँ, लेकिन इसे पाना नहीं है आसान…

दलगत भावना से ऊपर उठकर एक अस्वस्थ व्यक्ति का हाल जानना अच्छी परंपरा है।

आपके आने पर मैने आपका स्वागत स्वास्थ्य एवं बीमारी के प्रति आपकी अच्छी भावना के संदर्भ में किया।

लेकिन आज सुबह समाचार पत्रों में जिस ढंग से आपके विजिट को लेकर बयान प्रकाशित हुए हैं, उन्हें पढ़कर मुझे आश्चर्य भी हुआ और आहत भी हूं।

आपने कहा कि बातचीत में मैने आपको बताया है कि राफेल की प्रक्रिया में मैं कहीं नहीं था मुझे कोई जानकारी नहीं थी। मेरे लिए यह अत्यंत निराशाजनक और आहत करने वाली बात है।

LIVE TV