नहीं थम रहा नागरिकता कानून विरोध, समूचे यूपी में 3000 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

यूपी ही नहीं पूरे देश में नागरिकता कानून के विरोध की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. अभी तक यूपी में करीब 3000 लोगों को प्रदर्शन और हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी शुक्रवार को दी है. अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को कोर्ट के आदेश के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.

3000 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

3000 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार-

यूपी में बीते दिनों हुए नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन में करीब लखनऊ के 350 लोगों सहित लगभग 3000 प्रदर्शनकारियों को बीते गुरूवार रात तक गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों की मानें तो कोर्ट के आदेश के बाद लगभग सभी प्रदर्शनकारियों को आजाद कर दिया गया है.

उत्तरखंड में हजारों लोगों ने किया NRC और CAA का विरोध, भारी पुलिस बल तैनात

वहीँ सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को और ज्यादा मुस्तैद कर दिया गया है. पुलिस ने बीते शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इसमें कुल 17 लोग शामिल हैं. पुलिस ने आगे बताया कि गुरुवार शाम तक राज्यभर में 3,036 फेसबुक पोस्ट, 1786 ट्विटर पोस्ट और 38 यूट्यूब पोस्ट को डिलिट किया है.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गुरूवार हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद ये कार्यवाही की गयी. इस हिंसा और प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुक्सान पहुँचाया गया.

LIVE TV