उत्तरखंड में हजारों लोगों ने किया NRC और CAA का विरोध, भारी पुलिस बल तैनात

रिपोर्ट- संजय पुंडीर

हरिद्वार-NRC और CAA को लेकर पूरे भारत में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और भीड़ में कई अराजक तत्व देश का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं आज हरिद्वार में मुस्लिम समाज के लोग ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा पर जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज द्वारा बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

भारी भीड़ को देखते हुए डीएम एसएसपी सहित मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया मुस्लिम समाज के लोगो ने सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को गुलाब के फूल देकर इस कानून के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि इस काले कानून को लेकर आज हिंदू मुसलमान के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे हैं हम इस बिल का विरोध करते हैं हमारे द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से इस बिल का विरोध किया गया है। यह बिल गरीब लोगों के लिए बहुत ही दुखदाई होगा क्योंकि देश में 25 पर्सेंट लोग के पास ही कागजात होगे इसलिए आज हम इस बिल के विरोध में सड़कों पर आए हैं और इस बिल का विरोध शांतिपूर्वक तरीके से ही किया जाना चाहिए किसी भी प्रकार का उद्धव नहीं मचाना चाइए ।

सरकार द्वारा संसद में पास कराए गए नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ आज हरिद्वार में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शन करने वाली जगह और मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस का कहना है कि मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा आज विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन को देखते हुए पूरी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे इसके लिए हमारे द्वारा सभी मुस्लिम समाज के लोगों से वार्ता भी की गई थी भारी भीड़ को देखते हुए हमारे द्वारा भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है इनके द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया है आगे और जितने भी विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे उसको देखते हुए हमारे तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।

कचहरी सीरियल ब्लास्ट मामले में आरोपियों को उम्र कैद, जानें क्या था मामला

मुस्लिम समाज द्वारा आज बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया और साथ ही इस बिल के विरोध में प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया और प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को फूल भी भेंट किए गए मुस्लिम समाज के लोगों ने अपील की है कि देशभर में इस बिल के विरोध में किए जा रहे आंदोलन में किसी भी प्रकार का उद्भव ना मचाया जाए।

LIVE TV