नवीन पटनायक ने ली ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, इतने मंत्री होंगे कैबिनेट में शामिल

चुनाव खत्म होने के बाद अब सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. केंद्र में नरेंद्र मोदी गुरुवार को शपथ लेंगे तो वहीं आज नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. ओडिशा में इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव हुए हैं, जिसमें नवीन पटनायक की बीजेडी ने एकतरफा जीत हासिल की है. नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, इस पर मंगलवार को मोदी-शाह में घंटों तक मंथन चला. ऐसे में हर किसी की नजर इस पर टिकी है.

नवीन पटनायक

नवीन पटनायक के समेत कुल 21 मंत्री आज शपथ लेंगे. 

पूर्वोत्तर में लगातार मेहनत कर रही भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में अपने दम पर सत्ता हासिल की है. अरुणाचल में कुल 60 विधानसभा सीटों हुए चुनाव में भाजपा ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस सिर्फ 4 सीट पर सिमट गई तो वहीं जेडीयू को यहां पर सात सीटें मिली हैं. पेमा खांडू आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

बरेली के पुलिस लाइन्स में महिला दरोगा की सर कुचलकर हत्या, आरोपी फरार

प्रचंड जीत हासिल करने के बाद सत्ता में आए नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मंगलवार को अमित शाह और नरेंद्र मोदी में 5 घंटे तक मंथन चला, इस दौरान मंत्रिमंडल पर मंथन हुआ. हर किसी की नजर है कि टीम मोदी में किसे जगह मिलती है.

नरेंद्र मोदी के शपथ में आने वालों में अब ममता बनर्जी, केसीआर, अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेताओं का नाम भी जुड़ गया है. इस बार सार्क देशों को छोड़ BIMSTEC देशों के प्रमुख शपथ ग्रहण में आएंगे.

 

LIVE TV