इमरान ने साधा निशाना, कहा-लोकतंत्र डगमगाया तो नवाज शरीफ होंगे वजह

नवाज शरीफ पर खतरे के बादलइस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने कहा कि 2 नवम्बर को उनकी पार्टी के बंद की वजह से यदि कोई तीसरी ताकत पाकिस्तान में कदम रखती है तो उसके जिम्मेदार पीएम नवाज शरीफ होंगे। लेकिन इमरान ने इस बात को राज रखा कि आखिर वो किस तीसरी ताकत की बात कर रहे हैं, जो पाक के लोकतंत्र को पटरी से उतारेगी।

नवाज शरीफ पर खतरे के बादल

इमरान ने कहा, ‘हम यह सब तीसरी ताकत को लाने के लिए नहीं कर रहे हैं।’ उन्होंने अपने बयान में ‘तीसरी ताकत’ का नाम नहीं लिया, लेकिन ऐसा लगता है कि उनका इशारा सैन्य प्रतिष्ठान की तरफ था जो पाकिस्तान की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इमरान ने सरकार पर तहरीक-ए-इंसाफ के प्रदर्शन की आड़ में पाकिस्तानी सेना को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘किसी भी लोकतंत्र में प्रधानमंत्री जनता के प्रति जवाबदेह होता है। नवाज सिर्फ अपनी दौलत बचाना चाहते हैं।’

पनामा पेपर मामले को लेकर नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग करते हुए इमरान की पार्टी इस्लामाबाद में प्रदर्शन करने जा रही है। इमरान ने दावा किया कि पनामा पेपर आरोप नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार का सबूत है।

LIVE TV