नवाज के हाथ से निकला पाकिस्तान, मोदी को जवाब देने आया ये बड़ा नेता

नवाज शरीफलाहौर। एलओसी पर दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के बाद पाकिस्तान की आवाम में नाराजगी बढ़ रही है। यह नाराजगी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक इस नाराजगी को भांपते हुए पाकिस्तान की बड़ी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के अध्‍यक्ष इमरान खान ने कहा है कि अब नवाज शरीफ नहीं मैं खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब दूंगा।

क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान ने कहा कि अब नवाज देखें और सीखें कि कैसे मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने नवाज शरीफ को अपना जवाब भेजने की सोची थी। लेकिन अब कल पंजाब में होने वाली मार्च में मैं खुद मोर्चा संभालूंगा और भारत को जवाब भी दूंगा।

उन्होंने मीडिया से कहा कि शुक्रवार को पूरा पाकिस्तान अपनी एकता दिखाएगा और मैं भारत को मुंहतोड़ जवाब दूंगा।

नवाज शरीफ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में सरकार की नहीं चल रही। जनरल राहील शरीफ देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि आवाम को अपने ही देश में खुलकर बोलने की आजादी नहीं रही। चौराहों पर लोग एकजुट होकर बात करते हैं तो हमें आतंकी हमले के डराया जाता है।

इससे पहले इमरान खान ने साफ कर दिया था कि पंजाब के रायविंड में यह मार्च 30 सितंबर को ही होगा। इस मार्च में इमरान खान पनामा लीक्स का मुद्दा भी उठाएंगे। वह साफ कह चुके हैं कि यह पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा मार्च होगा। अगर किसी ने भी इसे रोकने की कोशिश की तो हिस्सा भड़क उठेगी और उसके जिम्मेदार सिर्फ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ होंगे।

LIVE TV