नवाज शरीफ की अचानक तबीयत हुई खराब , प्लेटलेट काउंट गिरकर पहुंचा 12000…

सोमवार की रात से अचानक तबियत खराब होने के कारण नवाज शरीफ  को अस्पताल में बरती कराया गया हैं. देखा जाये तो प्लेटलेट काउंट गिरकर 12000 पहुंच गया हैं .

 

 

बतादें की जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की सेहत बेहद नाजुक हालत में है. नवाज शरीफ का ब्लड प्लेटलेट काउंट काफी गिर गया है और उन्हें इमरजेंसी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल की सजा काट रहे हैं, सोमवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लाहौर में अस्पताल भर्ती कराया गया.

भारी बारिश के कारण जारी हुआ दक्षिण भारत के कई राज्यों में हाई अलर्ट…

वहीं तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ का बल्ड प्लेटलेट काउंट काफी कम हो गया है. लाहौर स्थित शरीफ मेडिकल कॉलेज की लैब से आई रिपोर्ट के मुताबिक नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट 1,40,000 से 4,50,000 के बीच होना चाहिए, लेकिन ये घटकर मात्र 12,000 रह गया है. इस मेडिकल इमरजेंसी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉ अदनान खान ने एक ट्वीट कर कहा, “पूर्व पीएम नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट खतरनाक रूप से कम हो गया है, इसकी कई वजहें हो सकती है, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाये जाने की जरूरत है.” डॉ खान ने कहा कि उन्होंने 69 साल के नवाज शरीफ से पाकिस्तान की एंटी करप्शन एजेंसी नेशनल एकाउंटिबिलिटी ब्यूरो (NAB) के लाहौर स्थित सेल में मुलाकात की और उन्हें बेहद बीमार पाया.

लेकिन डॉ अदनान खान ने कहा कि नवाज शरीफ गंभीर किस्म की कई जानलेवा बीमारियों के खतरों से लड़ रहे हैं, ये बेहद गंभीर स्थिति है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए.

NAB के एक प्रवक्ता ने कहा कि नवाज शरीफ की हालत को देखते हुए उन्हें सर्विस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.

नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष और नवाज के भाई शाहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान सरकार पाकिस्तान के पूर्व पीएम की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है और डॉक्टरों की बार-बार सलाह के बावजूद उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कर रही है. शाहबाज शरीफ ने कहा कि अगर नवाज शरीफ को कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार इमरान खान होंगे. डॉक्टरों ने कहा है कि नवाज शरीफ को सघन चिकित्सा निगरानी और रेगुलर फॉलोअप की जरूरत है.

दरअसल पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ अल अजीजिया मिल करप्शन केस में 7 साल की सजा काट रहे हैं. इस केस में वे कोट लखपत जेल में बंद थे. लेकिन बाद में NAB ने उन्हें  चौधरी सुगर मिल्स केस में गिरफ्तार कर लिया और पूर्व पीएम को लाहौर ले आई. इस केस में नवाज शरीफ 25 अक्टूबर तक NAB की हिरासत में हैं.

LIVE TV