नवविवाहित के लिए शादी बनी यादगार, आशीर्वाद देने पहुंचे राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री

इस खबर को पढ़कर आप कहेंगे इसे कहते है किस्मत : देश में भला किसकी चाहत नहीं होगी कि उसकी शादी में राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचे. लोग जी-जान लगा देते हैं कि शादी में ये विशिष्ट मेहमान शिरकत करें. पर सोचिए कि अगर अचानक ही ये किसी की शादी में पहुंच जाएं तो कैसा हो|

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द रविवार को गोवा के प्रसिधब महालसा नारायणी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो उस वक्त एक जोड़े की शादी हो रही थी. यह देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के साथ जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंच गए. वर-वधू को अपनी शादी में राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री जैसी हस्तियों को एक साथ मेहमान के रूप में पाकर उस जोड़े की खुशी का ठिकाना नहीं रहा |

दरअसल, गोवा लिबरेशन डे समारोह में हिस्सा लेने के लिए बीते शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां पहुंचे. दो दिवसीय दौरे के दूसरे और आखिरी दिन रविवार को उन्होंने यहां राजधानी से करीब 16 किलोमीटर दूर मर्दोल में स्थित प्रसिद्ध महालसा नारायणी मंदिर दर्शन करने का फैसला लिया. जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंदिर परिसर में पहुंचे तो एक जोड़े की शादी हो रही थी. इस पर राष्ट्रपति ने आशीर्वाद देने की पहल की |

LIVE TV