एजेन्सी/इस बार चैत्र नवरात्र दुर्लभ संयोगों के साथ आ रहे हैं। हालांकि नवरात्र में तिथि क्षय होने से 8 दिन ही पूजा होगी परंतु इन 8 दिनों में जिन दुर्लभ व शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, वे देवी की आराधना का शीघ्र फल देंगे तथा सुख, शांति व समृद्धि लेकर आएंगे। जानिए नवरात्र के 8 दिनों में किस दिन कौनसे शुभ योग का निर्माण होगा।
किस दिन कौनसा शुभ संयोग
8 अप्रेल : कुमार योग व सर्वार्थ सिद्धि योग
9 अप्रेल : रवि योग
10 अप्रेल : रवि योग
11 अप्रेल : सर्वार्थ सिद्धि योग, कुमार व रवि योग
12 अप्रेल : रवि योग
14 अप्रेल : सर्वार्थ सिद्धि योग, गुरुपुष्य योग, अमृत सिद्धि योग
15 अप्रेल : रवि योग