नवजात शिशु की डिलीवरी करवाने वाली 2 एएनएम पर बच्ची को मारने का आरोप, मामला दर्ज !

रिपोर्ट – गुरनाम सिह

सितारगंज : जहाँ एक ओर भारत सरकार बेटियों को बचाने के लिए कई अभियान चला रही है वहीं सितारगंज के शक्तिफार्म के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी सरकार के इस मिशन पर ठप्पा लगाते नजर आ रहे हैं ।

वहीं एक मामला सितारगंज के शक्ति फार्म क्षेत्र में नवजात नन्हीं परी को दो एएनएम पर मारने का आरोप लगाया है | नवजात शिशु के पिता सुरेश आलमान ने चौकी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।

शक्तिफार्म के गुरुग्राम क्षेत्र में रहने वाले सुरेश आलमान अपनी पत्नी ज्योत्सना, जो 9 माह की प्रेग्नेंट, को लेकर शक्तिगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रविवार को पहुंचा था | जिसके बाद वहां मौजूद दो एएनएम दीपा मंडल और लक्ष्मी बैरागी ने ज्योत्सना की डिलीवरी कराई थी |

जिसके बाद रविवार को ही लगभग शाम 5 बजे ज्योत्सना के पति सुरेश ऑलमान से एएनएम ने कहा जच्चा-बच्चा ठीक हैं | अब अपने घर ले जाओ | सुरेश अपनी पत्नी और अपने बच्चे को लेकर घर चला गया |

शर्मसार : पहले किया अपहरण, फिर चलती कार में करता रहा बलात्कार…

जिसके बाद सोमवार को सुबह वह पत्नी और बच्चे को लेकर पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जिसके थोड़ी देर बाद दोनों एएनएम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनकर बच्चे के पिता सुरेश अलमान और दादा बिखर गए उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं पर बच्चे को मारने का आरोप लगाया।

नवजात के परिजनों ने बताया कि जब रविवार को वह बच्ची को घर ले गए थे तो उस वक़्त बच्चे की पीठ पर लाल निशान पढ़े थे देखने में ऐसा लग रहा था कि बच्चे को पीटा गया है |

जिस वजह से बच्चा रात भर परेशान रहा था जिसके बाद सुबह हम दोबारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए थोड़ी देर के बाद दोनों आशा कार्यकर्ताओं ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

नवजात बच्चे के पिता सुरेश आलमान की तरफ से शक्तिफार्म चौकी मैं दोनों एएनएम के खिलाफ बच्चों को मारने की तहरीर दी गई है।

वहीं बच्चे के परिजनों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इस हॉस्पिटल में आए दिन होती रहती हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती है

वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी विनय यादव का कहना है कि डिलीवरी के वक्त बच्चों को रुलाने के लिए थपथपाया जाता है जिससे निशान आ जाते हैं वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

LIVE TV