नर्स का मैसेज पढ़, मरीज हुआ बेहोश, फिर लोगों ने दिया ये रिएक्शन

जीवन में कभी न कभी आपने भी इस मुश्किल का सामना किया होगा। जब सामने वाला किसी ऐसी भाषा में बोल रहा होगा जो आपके बिलकुल न समझ आ रही हो लेकिन आपके लिए वो बात समझना भी जरुरी हो। ऐसे में सिर्फ बात का अंदाजा लगाया जाता है।चीन की एक नर्स ने अंग्रेजी न आने के कारण विदेशी मरीज को ऐसा मैसेज लिख कर दिया।जिससे मरीज बेहोश हो गया और शायद आप भी हो जाएं।

दरअसल, चीन में पढ़ने गया एक विदेशी छात्र बीमार होने के कारण चीन के ही किसी अस्पताल में भर्ती था। मजेदार बात तो ये हैं कि उसकी देखरेख एक ऐसी नर्स कर रही थी, जिसे अंग्रेजी भाषा नहीं आती थी। हालांकि नर्स को इस बात का अंदाजा था कि विदेशी मरीज को उसकी बीमारी और दवाओं से संबंधित जानकारी देना आवश्यक है।

BUDGET 2019 LIVE: गोयल के इस ऐलान से पड़ेगा भारत के हर घर में बड़ा असर

नर्स इसका हल निकालने के लिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल किया और अपनी कला का प्रयोग करके मरीज को चित्रों के द्वारा एक मैसेज लिखा।जिसके बाद इस चित्रों से भरे मैसेज को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और उसके बाद तो इंटरनेट पर नर्स की भाषा का अंदाजा लगाने वालों का भूचाल आ गया।

अगर नर्स की भाषा में समझा जाये तो उसका कहने का मतलब साफ था।मरीज की अगले सुबह सर्जरी थी और उसे रात को खाना और पीना मना था।लेकिन चित्रों द्वारा बनाया गया मैसेज इतना मजेदार है की लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए।

LIVE TV