नरेश अग्रवाल के जाते ही हरकत में मुलायम, कही मजेदार बात

लखनऊ। साईकिल की सवारी छोड़ भाजपा का भगवा चोला पहनने वाले नरेश अग्रवाल पर सपा के पितामह मुलायम सिंह यादव की प्रतिक्रिया सामने आयी है। मुलायम ने कहा कि नरेश अग्रवाल के जाने से समाजवादी पार्टी को फायदा होगा न की नुकसान। बता दें कि सोमवार को नरेश अग्रवाल ने बीजेपी की औपचारिक सदस्ययता ले ली है।

नरेश अग्रवाल के

दरअसल समाजवादी पार्टी से अपना राज्यसभा टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे नरेश अग्रवाल ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। कल प्रेस कांफ्रेंस में नरेश अग्रवाल ने मुलायम सिंह यादव के प्रति सम्मान जताते हुए, पार्टी का सूबे में जनाधार कमजोर होने का आरोप लगाया।

बता दें कि नरेश अग्रवाल मुलायम सिंह यादव के भाई राम गोपाल यादव के काफी करीबी माने जाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह की प्रशंसा की और दावा किया कि उनके समुदाय के लोग भगवा दल के साथ मजबूती से खड़े हैं।

इसके साथ ही बीजेपी में शामिल होने के दिन ही नरेश अग्रवाल अपने एक बयान से विवादों में घिर गये। उन्होंने प्रेस कांफ्रेस में कहा ‘जो फिल्मों में नाचती थीं (जया बच्चन) उनके लिए मेरा टिकट काट दिया गया।

इसके बाद नरेश के इस बयान पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।  सुषमा ने ट्वीट में लिखा- नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है, लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है।

फिर विवाद बढ़ता देख नरेश अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि मेरे बयान से किसी को कोई कष्ट हुआ है तो मुझे उसका खेद है। मुझे एसपी ने टिकट देना उचित नहीं समझा और जया को टिकट दिया। मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता हूं और खेद जताता हूं। हालांकि उन्होंने ‘खेद जरूर जताया, लेकिन माफ़ी मांगने के सवाल पर पल्ला झाड लिया।

LIVE TV