अटल समाधि स्थल पर BJP के सभी सांसद की मौजूदगी में मोदी ने दी श्रद्धांजलि

 नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन परिसर में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रीमंडल का शपथग्रहण मेगा इवेंट होने वाला है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6000 मेहमानों को न्यौता भेजा गया है. बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख शामिल होंगे. इसके अलावा सांसदों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्यौता दिया गया है.

मोदी

अटल बिहारी वाजपेयी को PM ने दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी को नमन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव अटल समाधि स्थल पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. यहां पर उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य बीजेपी सांसद भी मौजूद रहे.

राजघाट पहुंच PM मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने सुबह राजघाट पहुंचे और वहां पर बापू को नमन किया.

अटल स्थल पहुंच रहे बीजेपी सांसद

अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर बीजेपी के सांसद पहुंचने लगे हैं. पीएम मोदी सुबह 7.30 बजे अटल स्थल पर पहुंचेंगे.

सोनिया और राहुल गांधी भी होंगे शामिल

मोदी सरकार के शपथग्रहण समारोह में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता भी शिरकत करेंगे. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मौके पर शामिल

शपथ से पहले अटल समाधि जाएंगे पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ से पहले सुबह ही अटल समाधि पर जाएंगे. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करेंगे. उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे. अटल समाधि पर माथा टेकने के बाद शाम को 7 बजे मोदी देश के प्रधानमंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे.

 

LIVE TV