28 मई को पीएम मोदी से अमिताभ बच्चन कहेंगे ‘जरा मुस्कुरा दो’

नरेंद्र मोदीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दो साल 26 मई को पूरे हो जाएंगे। इसका जश्‍न 28 मई को इंडिया गेट पर ‘जरा मुस्‍कुरा दो’ कार्यक्रम के साथ होगा। यह पूरा प्रोग्राम पांच घंटे तक चलेगा। इसको बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन होस्‍ट करते नजर आएंगे।

नरेंद्र मोदी होंगे मौजूद

इस शो के दौरान अमिताभ बच्‍चन मोदी सरकार के दो सालों के कार्यों का लेखा-जोखा भी प्रस्‍तुत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस शो का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर भी किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, मोदी सरकार अपने फ्लैगशिप प्रोजेक्‍ट्स यानी जन-धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीन दयाल उपाध्‍याय ग्रामीण ज्‍योति योजना, स्‍वच्‍छ भारत मिशन, एलईडी बल्‍ब योजना सहित कई अन्‍य विकास की योजनाओं को देश के सामने रखेगी। सरकार अब तक इन योजनाओं से हुए फायदों के बारे में भी देश को अवगत कराएगी।

वहीं, बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के साथ-साथ बॉलीवुड एक्‍ट्रेस विद्या बालन भी शो को होस्‍ट करती नजर आएंगी। इसके साथ ही अन्य कई बॉलीवुड सितारे भी शो में शिरकत कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, पूरे कार्यक्रम के लिए एक प्राइवेट इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी को हायर किया गया है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरकार के थीम सॉन्ग ‘बढ़ रहा है मेरा देश’ के साथ होगी।

LIVE TV