नरेंद्र मोदी के पीएम बनते ही इस लड़की ने छोड़ दिया था पाकिस्तान

नरेंद्र मोदी जयपुर। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कई लोगों ने उनसे बहुत सारी उम्‍मीदें लगाई थीं। इनमें से कई लोगों के सपने पूरे हुए तो कई अभी भी इसकी उम्‍मीद में हैं कि उनका नंबर भी आएगा। लेकिन भारत में एक ऐसी लड़की भी रह रही है जो अब शायद अपने उस सपने को भूल चुकी है जो उसने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद देखा था। वह पाकिस्‍तान से भारत इसी उम्‍मीद में आई थी कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में कई बड़े बदलाव होंगे।

यह भी पढ़ें : भगत सिंह के परपोते का निधन

नरेंद्र मोदी से उम्मीद

दरअसल मशाल नाम की ये लड़की पाकिस्‍तान के एक हिंदू परिवार से है। मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही इस लड़की के पूरे परिवार ने पाकिस्‍तान छोड़ दिया और भारत के राजस्थान के जयपुर में रहने लगा। यह परिवार भारत के वीजा के आधार पर यहां रह रहा है। इस परिवार का मानना है कि दो साल पहले ये लोग जिस देश को अपना मानकर यहां आए थे उसी देश के कुछ नियमों ने उन्‍हें पराया कर रखा है। कुछ नियमों ने उनकी बड़ी लड़की मशाल की पढ़ाई में भी रुकावट पैदा कर दी है।

यह भी पढ़ें : मोदी का सपना यूपी के इस गांव में हो रहा पूरा

मशाल ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी। इसमें उसने 91 फीसदी अंक हासिल किए थे। इसके बाद मशाल डॉक्‍टर बनने का सपना देख रही थी। लेकिन उनका ये सपना अब उन्‍हें टूटता हुआ महसूस हो रहा है। दरअसल मशाल ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट देना चाहती हैं, लेकिन फॉर्म नहीं भर सकती क्योंकि फॉर्म में नागरिकता के नाम पर भारतीय और एनआरआई का ही ऑप्शन होता है। अब न तो वह भारतीय हैं और न ही एनआरआई।

इसको लेकर मशाल के घरवालों ने राजस्थान सरकार से भी बात की। लेकिन वहां की सरकार ने यह कहकर हाथ खड़े कर दिए कि यह परीक्षा तो केंद्र सरकार करवाती है। जयपुर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज कर रहे मशाल के माता-पिता का कहना है कि उनके पास किसी प्राइवेट कॉलेज से पढ़ाई करवाने लायक पैसे नहीं हैं। वहीं मशाल भी अब निराश होने लगी है।

मशाल का कहना है कि अगर यह मामला अगले दो-तीन महीनों में नहीं सुलझा तो उसे डॉक्टर बनने का सपना छोड़कर कुछ और करना होगा। इसकी कोचिंग के लिए वह वैसे ही अपना काफी वक्त और पैसा लगा चुकी हैं। वहीं मशाल के पिता ने आखिर में बस इतना कहा कि वहां उन्‍हें हिंदू कहा जाता था और यहां पाकिस्तानी के नाम से पहचाना जाता है।

LIVE TV