नया साल पर चीन की कंपनी कुछ इस अंदाज से बांटा कर्मचारियों को बोनस
चीन का नया साल आने वाला है और अधिकतर कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस दे रही हैं. हालांकि, चीन के जियाशी प्रांत में नान्चांग शहर में स्टील प्लांट की एक कंपनी का बोनस बांटने का अंदाज सबसे अनोखा है.
शंघाइस्ट के मुताबिक, स्टील प्लांट ने करीब 44 मिलियन डॉलर के बैंक के नोटों से कैश का एक पहाड़ बना दिया. यह कैश सभी कर्मचारियों को बोनस में दिया जाना था लेकिन कंपनी ने ये अनोखा तरीका अपनाया. कंपनी ने अपने 5000 कर्मचारियों में कैश बांटा.
हर लकी एंप्लायी को साल के अंत में बोनस के तौर पर 62 लाख रुपए मिले.
यूपी बॉर्डर पर अगर ISIS के संदिग्ध पहुंचते तो हम ही मार गिराते: योगी आदित्यनाथ
एक कर्मचारी ने शंघाइस्टि को बताया, ‘इतना बड़ा बोनस है, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इसे कहां खर्च करूं.’
यह पहली बार नहीं है जब किसी चीनी कंपनी ने बोनस बांटने के लिए अजब-गजब तरीका अपनाया हो. पिछले साल एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक गेमशो पर आधारित कैश ग्रैब में शामिल किया था. इसमें एक सीमित समय के भीतर कैश इकठ्ठा करने का मौका दिया जाता था.