अपनी हर खुशी और त्योहार साथ मिलकर बनाने वाले देश के इस गाँव को है नतीजों का डर, जानें वजह

बुलंदशहर। लोकसभा चुनाव नतीजों का भले ही नेताओं को बेसब्री से इंतजार हो, लेकिन देश का एक गांव ऐसा भी है, जिसे नतीजों से डर लग रहा है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्थित नया बांस गांव के लोगों की जिंदगी पिछले दो सालों में बदल सी गई है यहां पहले हिंदू-मुस्लिम अपनी हर खुशी, अपना हर त्योहार साथ मिलकर मनाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। लोगों को डर है कि मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर माहौल और भी खराब हो सकता है।

अपनी हर खुशी और त्योहार साथ मिलकर बनाने वाले देश के इस गाँव को है नतीजों का डर, जानें वजह

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां के लोग बीते दो सालों से हो रही राजनीति से इतना डर चुके है कि अब दोबारा से बीजेपी की सरकार न बनाने की गुहार लगा रहे है। यहां के लोगों का कहना है कि बीते दो सालों में हिन्दू और मुस्लिम के बीच ध्रुवीकरण इतना बढ़ गया है कि कई लोग यहां से निकलने की सोच रहे है।

पंचमहाल लोकसभा सीट: बीजेपी के उम्मीदवार रतन सिंह राठौड़ आगे

रिपोर्ट के मुताबिक साम्प्रदायिक्ता के कारण एक दर्जन मुस्लिम परिवार गांव से पलायन कर चुके है। वहीं जो बचे मुसलमान है वो डरे और सहमे हुए रह रहे है। लोगों का कहना है कि अगर बीजेपी की सरकार फिर से आती है तो दोनों समुदायों के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ेगा। गांव में ही एक छोटी सी दूकान चलाने वाले गुलफाम अली का कहना है कि पहले माहौल अच्छा था, हिन्दू और मुस्लिम खुशी खुशी रहते थे, बुरे वक़्त में सभी एक दूसरे का साथ देते थे। मगर बीजेपी सरकार बनाने के बाद और यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनाने के बाद से गांव में सिर्फ नफरत बची है।

एक अन्य ग्रामीण अली ने कहा, मोदी और योगी ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। उनका असली मकसद हिंदू-मुस्लिम को अलग करना है। ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ। हम इस जगह को छोड़ना चाहते हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं कर सकते हैं।

राजस्थान: बीजेपी के पाली में पीपी चौधरी, उदयपुर से अर्जुन मीणा आगे

पिछले साल के आखिर में बुलंदशहर के इसी इलाके में हिन्दुओं ने शिकायत की थी कि उन्होंने कुछ मुस्लिमों को गाय काटते देखा है। इसके बाद गुस्से भीड़ ने एक पुलिस अफसर की हत्या कर दी थी। 5 महीने पहले की हिंसा की घटना से वे आजतक नहीं उबर पाए हैं।

LIVE TV