गंदगी देख मंत्री नाराज, अधिकारियों का वेतन काटने का दिया निर्देश
लखनऊ। नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने महीने के पहले शनिवार को मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। इस दौरान गंदगी और अव्यवस्था होने पर उन्होंने अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने और अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
सुबह सात बजे स्वच्छता अभियान की शुरूआत मंत्री खन्ना ने जोन आठ के अंतर्गत विद्यावती द्वितीय वार्ड स्थित सेक्टर-एच मजार के पास मलिन बस्ती में की। यहां उन्होंने झाड़ लगाकर सफाई की। स्थानीय लोगों द्वारा पेयजल की कमीं एवं पेयजल कम आने के संबंध में अवगत कराया गया, महाप्रबन्धक जलकल विभाग को निर्देशित किया कि तत्काल पेयजल की सप्लाई कराएं।
नगर निगम की लापरवाही ने ली मासूम की जान
इसके बाद मंत्री जोन 5 के राम जी लाल नगर वार्ड के बहादुर खेड़ा मलिन बस्ती पहुंचे। स्थानीय लोगों ने जलभराव की समस्या बताई, इस पर समस्या से निपटने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए। कुछ गलियों में सफाई मिलने पर जोनल अधिकारी जोन 2 एवं 5 संजय मंमगाई व बीएल गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।
इसके अलावा तीन गलियों में सफाई न होने के कारण जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी पी के सिंह का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री जोन सात के लालबहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड स्थित लवकुश नगर मलिन बस्ती में स्वयं सफाई की। यहां पर स्थानीय विधायक व मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी, महापौर सुरेश चंद्र अवस्थी, नगर आयुक्त उदयराज सिंह, अपर नगर आयुक्त नंदलाल सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।