नगर निगम की लापरवाही ने ली मासूम की जान

नगर निगम
Demo Pic

लखनऊ। नगर निगम की के चलते शनिवार को एक मासूम की मौत हो गई। विकासनगर के सबौली गांव में घर के बाहर खेल रहा बच्चा बारिश के कारण उफनाए नाले में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने परिवारीजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

विकास नगर के सबौली गांव निवासी सब्जी विक्रेता मनोज सोनी पत्नी जीतू, बेटी चंदा (पांच) और बेटे लक्ष्य उर्फ (तीन) के साथ रहते हैं। मनोज के मुताबिक शनिवार शाम करीब चार बजे उनका बेटा लक्ष्य घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते घर के पास से गुजर रहे नाले में फिसल कर गिर गया। बारिश के कारण उफनाए नाले में बच्चे को बहता देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। फिर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान लक्ष्य की मौत हो गई।

सफाई के लिए हटाया था नाले का पत्थर, बंद नहीं किया

स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर निगम ने सफाई के लिए नाले के ऊपर रखे पत्थर हटाए थे। सफाई के बाद उसे खुला ही छोड़ दिया। आरोप है कि नगर निगम की के कारण लक्ष्य नाले में फिसलकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और जमकर हंगामा किया।

दो घंटे तक लगाया जाम

कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने कुर्सीरोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोग करीब दो घंटे तक शव को लेकर सड़क पर बैठे रहे। जानकारी पाकर अपर मजिस्ट्रेट सप्तम अभिनव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। एसीएम ने लक्ष्य के घरवालों को 20 हजार रुपये सहायता राशि और पांच लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया।

LIVE TV