नगर मेयर ने सीएए के विरोध में निकाला प्रोटेस्ट मार्च, सीएए को बताया काला कानून

REPORT- ARJUN VARSNEY

अलीगढ़--अलीगढ़ नगर मेयर फुरकान अहमद ने निकाला सीएए के विरोध में प्रोटेस्ट मार्च, सभी समुदाय के लोगों को एकत्रित कर निकाला प्रोटेस्ट मार्च, राष्ट्रपति को संबोधित जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।

अलीगढ़ नगर निगम के मेयर मोहम्मद फुरकान अहमद ने अपने कैंप कार्यालय से सी ए ए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में एक पैदल मार्च निकाला। जिसमें हिंदू-मुस्लिम, बौद्ध धर्म समेत हर समुदाय के कुछ लोगों को शामिल किया गया।

मोहम्मद फुरकान अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा जो काला कानून लाया गया है। इसने पूरे देश के चूल्हे हिलाकर रख दिए हैं। भाई चारा खत्म कर दिया है। लोग जात बिरादरी पर आ गए हैं और अब पूरा भारत सड़कों पर है जैसी बातें कहीं।

सरकारी अस्पतालों के प्रति लोगों का बढ़ा विश्वास, आपात स्थिति को संभालने की सीखीं..

वहीं बताया कि आज एक ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित जिला प्रशासन को दिया गया है। इस दौरान सभी ने कानून के विरोध में बैनर और पट्टिकाएं ले रखी थी। पूरे प्रदर्शन के दौरान तिरंगे ही तिरंगे नजर आ रहे थे। इस संबंध में एसीएम द्वितीय ने बताया कि मेयर फुरकान अहमद द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित सी ए ए के विरोध में ज्ञापन दिया गया है। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।

LIVE TV