नगर पालिका के पानी प्याऊ पड़े हुए हैं खराब…

स्थानसितारगंज ऊधमसिंहनगर।

रिपोर्टगुरनाम सिंह

ऊधमसिंहनगर जिले की नगरपालिका सितारगंज के द्वारा लगाए गए पानी के टिल्लू पम्प हुए खराब।नगर में लोगो को हो रही पीने के पानी की भारी किल्लत। नगर पालिका सितारगंज के द्वारा सार्वजनिक जगहों व चौराहों पर लगाये गए थे लगभग दर्जन भर पानी के टिल्लू पम्प व कूलिंग मशीने जहाँ पर आने जाने वाले लोग बुझाते थे अपनी प्यास।

 

 

लेकिन जैसे ही नगर पालिका सितारगंज का चुनाव दुबारा हुआ तो उसके बाद किसी भी नगरपालिका के पदाधिकारी व कर्मचारी ने नही देखा इन पानी के प्याऊओ की ओर और न ही करायी गयी इनकी दुबारा मरम्मत। जिसके बाद एक-2 कर होते गए सभी पानी के प्याऊ टिल्लू पम्प व कुलिंग मशीने खराब।

वायुसेना को मिली बड़ी सफलता , जिस बम ने बालकोट में मचाई तबाही उसका मिला एडवांस वर्जन…

ऊधमसिंहनगर जिले की नगरपालिका सितारगंज के पुराने चेयरमेन कांताप्रसाद सागर द्वारा लगभग दर्जन भर नगर के चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर पीने के टिल्लू पम्प व कूलिंग मशीने लगाकर आने जाने वाले राहगीरों व दुकानदारों के लिए ठंडे पानी का इंतजाम कराया था।गर्मियों में राहगीरों व दुकानदारों ने ठंडे पानी से अपनी प्यास भी काफी समय तक बुझाई। लेकिन जैसे ही नगर पालिका सितारगंज के दुबारा चुनाव हुए तो उसके बाद नये बने चेयरमेन हरीश दुबे व वार्ड सदस्यो द्वारा बिल्कुल भी इन पीने के पानी के प्याऊओ की ओर ध्यान नही दिया गया।

जिसके बाद एक-2 करके सभी टिल्लू पम्प खराब होते चले गए। अब लोगो का कहना है कि नगरपालिका सितारगंज के चेयरमेन हरीश दुबे व वार्ड सदस्यो को पीने के पानी के लिए लगे टिल्लू पम्पो को ठीक कराना चाहिए।टिल्लू पम्पो की मरम्मत न होने से ही सभी टिल्लू पम्प व कूलिंग मशीने खराब पड़ी है आने जाने वाले राहगीरों व  दुकानदारों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है।हमारी मांग है कि इन पीने के प्याऊओ को नगरपालिका सितारगंज जल्द से जल्द ठीक कराये। जिससे आने जाने वाले राहगीरो को गर्मी में ठंडा पानी मिल सके।

 

 

LIVE TV