नगर निगम ने शुरू की स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने की तैयारियां, जानें पूरा ब्यौरा

Reporter – Ashish Singh

लखनऊ- स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए लखनऊ नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं! इस बार का सर्वेक्षण एक हजार अंक बढ़कर छः हजार अंकों का होगा। जिसमें 1500 अंकों के चार भाग होंगे! पहला फीडबैक, दूसरा डायरेक्टर ऑब्जर्वेशन, तीसरा सर्टिफिकेशन और चौथा एमआईएस डॉक्यूमेंटेशन का होगा।

केंद्र सरकार हर साल साफ़-सफाई के आधार पर शहरों की स्वच्छता रैंकिंग जारी करता है! इसके लिए केंद्रीय सर्वेक्षण टीम गोपनीय तरीके से शहर की साफ़-सफाई का निरीक्षण करती है।

फिर अलग-अलग बिंदुओं पर अंकों दिए जाते हैं! जिस शहर को सबसे ज्यादा अंक मिलते हैं उसे देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया जाता है! पिछले वर्ष इंदौर को नंबर वन रैंकिंग मिली थी जबकि लखनऊ को 121वें स्थान से संतोष करना पड़ा था। इस बार लखनऊ नगर निगम ने गार्बेज फ्री सिटी और ओडीएफ डबल प्लस के लिए आवेदन किया है।

रियालिटी चैक! 500 दुकाने जलने के बाद भी नहीं हुए पुख्ता इंतजाम

नगर पर्यावरण अधिकारी पंकज भूषण ने बताया कि गार्बेज फ्री सिटी में एक से सात स्टार तक रेटिंग रखी गयी है जिसमे लखनऊ नगर निगम ने फाइव स्टार रेटिंग के लिए आवेदन किया है।

LIVE TV