नगर निगम की लापवाही झेल रहे निवासियों ने जाम किया नेशनल हाईवे

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ: प्रदेश का मुखिया लगातार स्वक्षता अभियान और राजधानी लखनऊ को नम्बर एक पर लाने के लिए करोड़ रुपए पानी की तरह बहा रहा है। वही दूसरी तरफ नगर निगम के लापरवाह अधिकारी ही मुखिया के सपनो पर पानी फेरने की कोई भी कोर कसर नही छोड़ रहे है ।

मामला राजधानी लखनऊ के पास इलाके कानपुर रोड स्थिति बदाली खेड़ा है । जहाँ कयी दिनो से नालियों का गंदा पानी गलियों से लेकर घरो तक भरा हुआ है ।

जिसकी सूचना लोगो ने कयीबार नगर निगम अधिकारियों को दी लेकिन लापरवाह बने अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान तो दूर की बात बस्ती मे जलभराव देखने तक नही गये ।

जिससे आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कर अपना विरोध जताया । कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर आक्रोशित निवासियों द्वारा जामकर हंगामे की खबर आग की तरह फैल गयी ।

शर्मसार! तीन युवकों ने युवती को अगवा कर किया गैंगरेप, जानें पूरा मामला

वहीं मौके पर पहुंची भारी संख्या मे पुलिस ने लोगों को समझा- बुझा कर नेशनल हाईवे से भीड़ को हटाने मे सफल रही । लेकिन कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर लगभग दो घंटे तक जाम की समस्याओं से लोग जूझते रहे ।

LIVE TV