शर्मसार! तीन युवकों ने युवती को अगवा कर किया गैंगरेप, जानें पूरा मामला

REPORT-ANSHUL JAIN

बदायूं–हैदराबाद और उन्नाव की घटनाओं के बाद भी रेप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं ताज़ा मामला बदायूं के बिल्सी थाना इलाके का है जहां एक पीड़िता ने अगवा कर रेप का आरोप तीन लोगों पर लगाया है।हैरत की बात यह है कि आला अधिकारी पीड़िता की आइडेंटिटी सार्वजनिक करने से जरा सा भी परहेज नही कर रहे हैं और पीड़िता का नाम पता तक बता रहे हैं।

मामला बदायूं जिले के थाना बिल्सी इलाके का है जहां एक गाँव की रहने वाली पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि जब पीड़िता खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई।

तो उसको गाव के ही चार लोगों ने अगवा कर लिया और उसके साथ रेप किया किसी तरह आरोपियो के चंगुल से छूट कर घर पहुची पीड़िता ने घटना अपने परिजनों को बताई।पुलिस ने मामला बहला फुसला कर ले जाने की धाराओ में दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने नहीं की कर्रवाई तो महिलाओं ने ग्रुप बनाकर मनचलों को पीटा, वीडियो वायरल

जब मामले के बारे में जानकारी कीगई तो सीओ बिल्सी संजय कुमार रेड्डी ने पीड़िता और उसके परिजनों की पहचान तक सार्वजनिक कर डाली उन्होंने उसका पूरा नाम पता बता दिया उनका कहना है कि मामला धारा 363 के तहत दर्ज किया गया है साथ ही पीड़िता का मेडिकल कराया गया है।

LIVE TV