नक्सली हमले शहीद हुए जवान का शव पहुंचा हाथरस के तमन्नागढ़ी गाँव, अंतिम दर्शन को आये लोग

रिपोर्ट:- सूरज मौर्या/हाथरस  

यूपी के हाथरस जिले का जवान छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में कल हुआ था। शहीद मदनपाल सिंह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के केशकुतूल में पेट्रोलिंग पर निकली सीआरपीएफ टीम पर नक्सलियों ने अचानक हमला बोला दिया था।

जिसमे हाथरस शहर से सटे गांव तमन्नागढ़ी के रहने वाले मदनपाल सिंह के साथ दो ने जवान भी शहीद हुए थे। आज शाहिद का पार्थिव शरीर शाहिद के गाँव तमन्नागढ़ी में उनके घर पर लाया गया।

SHAHID KE ANTIM DARSHAN KO UMDA JANSELAB

शहीद के पार्थिव शरीर के घर पहुँचते ही परिवार में कोहराम मच गया। वही अम्बेडकर पार्क में सीआरपीएफ के जवान को संगीने झुकाकर शोक शास्त्र की रस्मअदाई भी की गई वही इस शोक के मौके पर सीआरपीएफ के आईजी सुभाष चंद्र व डीआईजी और प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री उपन्द्रे तिवारी भी पहुँचे कर शाहिद को पुष्प चक्र अर्पित किया।

शाहिद के अंतिम दर्शन को लगा लोगो का हुजूम जिले के सासंद विधायक सहित डीएम एसपी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।शाहिद के बेटे राहुल ने शाहिद पिता को मुखाग्नि देकर दी अंतिम बिदाई।

8 साल के बच्चे का अपहरण करने के बाद हत्या, गांव से 3 किलोमीटर दूर नाले में मिला मासूम का शव

वही यूपी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शाहिद के परिवार को यूपी सरकार की तरफ से 20 लाख रुपए का चेक शहीद जवान की पत्नी और 5 लाख रूपये का चेक शहीद के माता पिता को दिया वही शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देनी की घोषणा की।

LIVE TV