नक्सलियों ने फिर की नापाक करतूत, लगाया प्रेशर IED बम, चपेट में आने से CRPF जवान हुआ शहीद !
रिपोर्ट – विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सलियों की नापाक कारतूत देखने को मिली है | नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी(IED) बम के चपेट में आने से एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया है | शहीद जवान रोशन कुमार सीआरपीएफ 195 बटालियन बारसूर में कॉन्स्टेबल पद पर पदस्थ था |
बताया जा रहा है कि नक्सलियों के शहीद सप्ताह को देखते हुए कल देर रात बोदली इलाके के सर्चिंग के लिए सीआरपीएफ के जवान निकले हुए थे | सर्च कर वापस पूसपाल बोदली कैम्प लौट रही टीम में से एक जवान का पैर प्रेशर बम पर पड़ा और चपेट में आने से जवान शहीद हो गया |
सेल्फी लेते हुए उफनती नदी में गिरी युवती, दो युवकों ने बचाई जान !
घटना बुधवार सुबह 6.15 बजे की बताई जा रही है | शहीद जवान के शव को मुख्यालय लाने के लिए भी जवानों को भारी बारिश का सामना करना पड़ा | बारिश की वजह से सातधार कैंप और पुसनार कैंप के बीच पुल भी भर चुका था |
नाव के सहारे जवानों के शव को पार कर जिला अस्पताल में लाया गया | जहां पोस्टमॉर्टम के बाद कारली पुलिस लाइन में करीब एक बजे श्रद्धांजलि दी गई | श्रद्धांजलि के बाद पार्थिव शरीर को गृहग्राम बिहार रवाना किया गया |