
रिपोर्ट- नफीस अली
मैनपुरीः दो घरों में नकब लगाकर चोरों ने लाखों रुपए की नगदी व जेवरात साफ कर दिए। जनपद में लगातार हो रही चोरी व नकव जैसी घटनाओं से जनपद वासी काफी भयभीत हैं। पुलिस के गस्त को लेकर ग्रामीण अंचलों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम लाखनमऊ में दो घरों में नकब लगाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। गांव में पहले हुई चोरी का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान मिल लेते हुए जांच शुरू की।
जनपद मैनपुरी के थाना थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम लखनऊ में अज्ञात बदमाशों ने दो घरों में अलग-अलग नकाब लगाकर नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए हैं बताया जाता है कि इस गांव की रहने वाले सुनील कुमार के घर में अज्ञात बदमाशों ने पहले नकल लगाया।
उसके घर में रखें 40000 नगद रुपयों के साथ उसके घर में रखे सोने के आभूषण चोरी कर लिए वही गांव के ही इसरार खान के घर में भी नकाब लगाकर 2000 नगदी सहित लाखों रुपयों के आभूषण चोरी कर लिया है घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को तब हुई जब वह अपने घरों में कामकाज करने के लिए सो कर उठे।
इस बिमारी से पीड़ित व्यक्ति ने जिला मुख्यालय में पहुंचकर मांगी इच्छा मृत्यु, जानें पूरा मामला
घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की बारीकी से जांच करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है वहीं पुलिस गश्ती को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी गांव में देखने को मिली है।