धरना दे रहे राज्यसभा के निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश, पीएम मोदी ने भी तारीफ

कृषि बिल को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला था। वहीं इस दौरान देखने को यह भी मिला था कि कई सांसद उपसभापति हरिवंश की कुर्सी तक पहुंच गये थे। जिसके बाद अमर्यादित आचरण के लिए राज्यसभा सभापति वैंकेया नायडू ने 8 सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। इन सांसदों की ओर से लगातार संसद भवन परिसर में ही धरना दिया जा रहा था। जिसके बाद मंगलावर सुबह हरिवंश संसद में निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे।

ज्ञात हो कि बीत दिन प्रदर्शन खत्म न होने पर राज्यसभा को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद निलंबित सांसद संसद भवन परिसर के अंदर ही मूर्ति के निकट धरने पर बैठ गये थे। जिसके बाद अगली सुबह इस तरह हरिवंश सभी के लिए चाय लेकर पहुंचे। वहीं उनके इस कदम की पीएम मोदी की ओर से भी सराहना की गयी है।

वहीं इसको लेकर वैंकेया नायडू की ओर से भी ट्वीट किया गया है। उन्होंने लिखा कि, राज्य सभा में परसों की घटना ने संसदीय मर्यादाओं को हानि पहुंचाई है। लेकिन मुझे बताया गया कि… इतना सब होने के बाद भी… आज उपसभापति श्री हरिवंश जी संसद परिसर में धरने पर बैठे सांसदों के लिए सुबह की चाय स्वयं ले कर गए।

LIVE TV