#Birthday Special: 25 फिल्‍में करने के बाद धनुष को मिला था पहला डेब्‍यू अवार्ड

धनुष का बर्थडेमुंबई। कोलावेरी डी और रांझणा के बाद से बॉलीवुड फिल्मों के फैंस धनुष के दीवाने हो चुके हैं। शायद ही कोई बचा हो जिसपर धनुष का जादू न छाया है। आज धनुष का बर्थडे है। धनुष का जन्‍म 28 जुलाई 1983 को हुआ था। धनुष का असली नाम ‘वेंकेटश प्रभु कस्तूरी राजा’ है।

धनुष के बर्थडे पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बाते बताएंगे। धनुष बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपने करियर में कई फिल्‍में कर चुके हैं। धनुष ने एक्‍टिंग की दुनिया में साल 2002 में कदम रखा था। डायरेक्‍टर के बेटे होने के बावजूद उन्‍हें एक्‍टिंग में कोई दिलचस्‍पी नहीं थी।

यह भी पढ़ें:  Movie Review- इमरजेंसी के काले पहलुओं को समेटकर आई ‘इंदु सरकार’

धनुष ने साल 2002 में तमिल फिल्म ‘थुल्लोवदो इलीमाई’ फिल्‍म जगत में कदम रखा था। इसके लिए उनके पिता और भाई ने उन्‍हें काफी मनाया था। बॉलीवुड में धनुष ने साल 2013 में आनंद एल राय की फिलम ‘रांझणा’ से डेब्‍यू किया था।

‘रांझणा’ से पहले बॉलीवुड के फैंस उन्‍हें ज्‍यादा तो नहीं जानते थे लेकिन उनके गाने कोलीवेरी डी ने जादू चला रखा था। हालांकि कोलावेरी डी गाना था और गायकी और एक्‍टिंग की दुनिया काफी अलग होती है। बॉलीवुड में डेब्‍यू से पहले किसी ने नहीं सोचा था रांझणा में कुंदन का किरदार निभाने के बाद धनुष बॉलीवुड में भी छा जाएंगे।

रांझणा के लिए उन्‍हें काफी सराहना मिली थी। धनुष के लिए अवार्डस की भरमार लग गई थी। साल 2014 के 59वें फिल्‍म्‍फेयर में बेस्‍ट डेब्‍यू का अवार्ड धनुष के नाम हुआ था। अवार्ड रिसीव करने के बाद धनुष ने जो कहा उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था।

साल 2014 फिल्‍म्‍फेयर का बेस्‍ट डेब्‍यू अवार्ड लेते हुए धनुष ने कहा कि ‘25 फिल्में करने के बाद यह उन्‍का पहला डेब्‍यू अवार्ड है।’ उन्‍होंने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि इंसान के लिए सीखने का समय कभी नहीं खत्‍म होता हैं। इंसान हमेशा नया ही रहता है।

यह भी पढ़ें: Movie Review- चाचा-भतीजे की दमदार एक्‍टिंग के लिए आप भी कहिए ‘मुबारकां’

‘रांझणा’ के अलावा धनुष बॉलीवुड की एक और फिल्‍म ‘शमिताभ’ में बिग बी के अपोजिट नजर आ चुके हैं। इसके अलावा धनुष की अपकमिंग फिलम ‘2’ जल्‍द ही रिलीज होने वाली है। इसका ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है। इसमें वह काजोल के साथ दिखेंगे।

सोनी म्‍यूजिक इंडिया ने धनुष को बधाई देते हुए उनकी फिल्‍म के गानों की लिंक शेयर की है। इस लिंक में ‘रांझणा’ के सभी गाने हैं।

 

Video source: KathaEditor

https://youtu.be/IOCjGv4xvzY?t=4

 

LIVE TV